ये आज की महिलाएं हैं और वो सबकुछ कर सकती हैं, जहां कुछ समय पहले तक सिर्फ पुरुषों को प्रधानता दी जाती थी. यकीन न हो तो अर्चना अत्राम को देख लीजिए. अर्चना सिर्फ बस चालक नहीं हैं. वह महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की पहली महिला चालक भी हैं.
बस चलाते हुए सोशल मीडिया (social media) पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(devendra fadnavis) ने ट्वीट भी किया है. अर्चना अत्राम नांदेड़ के किंवर स्थित सरकानी गांव की रहने वाली हैं और साल 2019 ड्राइवर पद के लिए चुनी गई थीं.
अर्चना अत्राम के बस चलाते हुए वीडियो को ट्वीट करते हुए देवेंद्र फडणवीस लिखते हैं कि "एक और कांच की छत टूट गई! सुश्री अर्चना अत्राम महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की पहली महिला चालक बनकर इतिहास रचती हैं." "वह सासवड से नीरा (जिला पुणे) तक एसटी बस चलाती हैं.
जल्द ही हम सुश्री अत्राम को एक महिला बस कंडक्टर के साथ देखेंगे और किराए में 50% की छूट वाली सभी यात्री भी महिलाएं हैं! एमएसआरटीसी में शामिल होने वाली अर्चना और सभी महिला ड्राइवरों को बधाई!"
अर्चना अत्राम नांदेड़ के किंवर के सरकानी गांव की रहने वाली हैं. MSRTC ने साल 2019 में ड्राइवर पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. अर्जना के साथ ड्राइवर के पद के लिए 100 और महिलाएं चुनी गई थीं. अर्चना पुणे जिले के सासवड से जेजुरी रूट पर बस चलाती हैं.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में स्टेट बस सेवा की शुरुआत 1948 में अहमदनगर से पुणे के बीच हुई थी. स्टेट बस सर्विस के इतिहास में पहली बार महिला ड्राइवरों की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.