मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ( Mainpuri in Uttar Pradesh ) में पुलिस ने एक शिक्षिका के पास से तमंचा बरामद किया. 315 बोर के इस तमंचे को शिक्षिका ने अपनी जींस की अंटी में खोंस रखा था. पुलिस चेकिंग में तमंचा मिलने पर वह पुलिस के सामने कई वजहें गिनाने लगी. हालांकि शिक्षिका पर ऐक्शन ( Uttar Pradesh police have arrested a woman with a country-made pistol ) लिया गया है. मैनपुरी सिटी में स्वाट टीम को किसी ने इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग की
शिक्षिका ने क्यों ले रखा था तमंचा? || Why did the teacher carry the firearm?
अभी तक इसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस को पूछताछ में जो पता चला उसके मुताबिक युवती ने छेड़खानी से बचने के लिए तमंचा लिया हुआ था. युवती का नाम करिश्मा यादव है और वह फिरोजाबाद जिले की है.
शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि बाजार में अपनी सेफ्टी को लेकर वह परेशान थी. शिक्षिका ने जींस और कुर्ती पहनी हुई थी और उसने कमर में तमंचा खोंस रखा था. बाजार में शॉपिंग के वक्त किसी ने तमंचा देख लिया और पास में चेकिंग कर रही पुलिस को इसकी जानकारी दे दी.
शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह निजी स्कूल में पढ़ाती है. अब पुलिस अधिकारी तमंचा सप्लायर के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
ये भी देखें: यूपी पुलिस की गिरफ्त में आया पाकिस्तानी गाने पर तमंचा लहराने वाला युवक