NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को बिहार (Bihar) से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान 46 वर्षीय नारायण सोनी के रूप में हुई जिसने दो दिसंबर को एक दिन में करीब 20-25 बार फोन कर शरद पवार को मारने की धमकी (Death Threat) दी थी. जब नारायण सोनी से शरद पवार को धमकी देने की वजह पूछी गई तो उसने कहा कि उसकी पत्नी ने एक NCP कार्यकर्ता संग भागकर शादी (Marriage) कर ली और इस मामले में शरद पवार ने हस्तक्षेप नहीं किया जिसके चलते वह काफी नाराज था. NCP कार्यकर्ता की हरकत से उसे गुस्सा आया और उसने शरद पवार को धमकी देने का फैसला किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनी ने बताया कि वो बिहार आने से पहले अपनी पत्नी के साथ पुणे में 10 साल रहा था और अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था. बता दें कि नारायण सोनी लगातार शरद पवार के रेसिडेंट एड्रेस सिल्वर ओक के टेलीफोन ऑपरेटर कृष्णा वेलंकर को कॉल कर रहा था और धमकी के साथ ही अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा था. शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार को IPC की धारा 294 और 506 (2) के तहत नारायण सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में मुंबई की अदालत ने उसे दो दिन पुलिस कस्टडी में भेजा है.