पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में तृणमूल छात्र परिषद (TMC student council) के सदस्यों ने नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल सीवी आनंद बोस को काले झंडे दिखाए. राज्यपाल यहां कुलपतियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे. इस दौरान छात्रों ने गो बैक के नारे भी लगाये. हालांकि विरोध के बावजूद कुलपतियों की बैठक हुई और 13 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने इसमें हिस्सा लिया.
Aasam Flood: बाढ़ में डूबे असम के बारपेटा के 93 गांव, बकरीद नहीं मना पाएंगे हजारों लोग
बताया जा रहा है कि बैठक को विफल करने की कोशिश की जा रही थी. इसको लेकर सोमवार को राज्यपाल यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें पता चल गया है कि हकीकत क्या है और यहां क्या चल रहा है.