Delhi Weather Today: मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल और धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है. इस बीच न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं दिल्ली में सुबह से ही तेज हवा का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के बाद दिल्ली का मौसम बदला है. IMD ने कहा कि, दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 22 फरवरी तक रहेगा. इस बीच तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी. हवाओं की गति इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रहने की बात कही गई है.
IMD ने अनुमान जताया है कि 20 और 21 फरवरी को मौसम एक बार फिर करवट लेगा. इस दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. अनुमान है कि 20 और 21 फरवरी को दिल्ली में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान प्रदेश में तेज हवाएं भी चलेगी.
MBBS छात्र को मकान मालकिन ने बेटी के साथ फ्लैट शेयर करने को कहा, जानिए मामला