Weather Forecast LIVE Updates: मॉनसून के आते ही देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बुधवार को राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी है. यहां पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई जगह लैंडस्लाइड हुआ है.
मुंबई में बारिश की चेतावनी
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का भी बारिश से बुरा हाल है. यहां बारिश और आंधी से कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं. मलाड में एक 38 साल के शख्स पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. मुंबई में जगह-जगह जलभराव की स्थीति पैदा हो गया है. लोगों के घरों में भी पानी भर गया है. मानपाडा पुलिस स्टेशन भी पूरी तरह पानी से भरा नजर आया. भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे को बंद करना पड़ा. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीएमसी के मुताबिक मुंबई में अगले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि मॉनसून पिछले 4-5 दिनों में तेजी से आगे बढ़ने के साथ सक्रिय भी होगा.