दिल्ली (Delhi) में सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बीते साल के मुकाबले फरवरी का सबसे गर्म दिन (Warmest Day) साबित हुआ. सफदरजंग मौसम केंद्र पर दर्ज हुआ ये तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक है. राजधानी में पड़ रही चटक धूप से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने सात और आठ फरवरी को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है जिससे जाहिर तौर पर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला थम सकता है.