सोमवार शाम अचानक ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम का मिजाज बदल गया. तेज आंधी के साथ हुई बारिश (Rain) ने जहां मौसम सुहाना कर दिया वहीं इस दौरान चली 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने सैकड़ों पेड़ गिरा दिए. जिससे राजधानी में कई जगहों पर ट्रैफिक (Traffic) जाम के हालात पैदा हो गए.
ये भी पढ़ें: UPSC 2021 Topper Shruti Sharma: कौन हैं UPSC टॉप करने वाली श्रुति शर्मा, जानें अब तक का सफर
तेज बारिश ने दिल्ली की रफ्तार थामी
दरअसल दिल्ली ने कई दिनों बाद ऐसे मौसम का सामना किया है. दोपहर बाद अचानक की काले बादलों ने दिल्ली के आसमान पर डेरा डाल दिया. जिससे दिन में ही अंधेरे का एहसास होने लगा. इसके बाद हुई तेज बारिश ने दिल्ली की रफ्तार थाम दी. कनॉट प्लेस में उखड़े पेड़ के नीचे एक कार फंस गई. गनीमत रही कि कार के अंदर कोई नहीं था और कार पार्किंग में खड़ी थी. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद आंधी और बारिश की आशंका जताई थी.