राजधानी दिल्ली (delhi) समेत देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. बारिश (rain) से थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर बारिश के आसार हैं. आपको बता दें कि हाल में हुई तीन चार दिनों की बारिश ने किसानों को बेहाल कर दिया और खेतों में तैयार फसल खऱाब हो गयी. हालांकि लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत भी मिली. मौसम विभाग (imd) के अनुसार, अगले 24 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश, बिजली और ओला गिरने की संभावना है.
IMD ने 24 मार्च को पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मनसा के पश्चिमी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राज्य के बाकी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि का अनुमान है.विभाग ने 24 मार्च को तेज बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी आंधी तूफान और तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है.