Weather Today: उत्तर भारत (North India) के राज्यों में ठंड और कोहरे (cold and fog) का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों में घने कोहरे (dense fog) का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों तक दिल्ली (Delhi) यूपी, ( UP) बिहार (Bihar) हरियाणा (Haryana) में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. वहीं हिमाचल प्रदेश और पंजाब में घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. यहां ज्यादातर हिस्सों में तापमान में कमी दर्ज की गई है.
Weather news: दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, कोहरे ने भी दी दस्तक, जानें दूसरे राज्यों में मौसम का हाल
दिल्ली एनसीआर में 20 दिसंबर की सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही लेकिन प्रदूषण की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है और हवा की क्वालिटी बेहद खराब है. वहीं पंजाब के कुछ इलाकों में घने कोहरे की वजह से कुछ नहीं दिख रहा था और विजिबिलिटी जीरो तक आ गई.