दिल्ली (delhi) में ठंड बढ़ने लगी है. इसके साथ ही कोहरे (fog) ने भी दस्तक दे दी है. लेकिन प्रदूषण (polution) की वजह से हवा की क्वालिटी (air quality) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. रविवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुंबई (mumbai) के लोग गर्मी से जूझ रहे हैं. यहां दिसंबर में भी पारा बढ़ रहा है. यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
Weather Update: दिल्ली में शुरू हुआ ठंड का टॉर्चर, पड़ रही शिमला से ज्यादा ठंड !
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कुछ इलाकों, उत्तरी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में तेज बारिश की संभावना हैं. साथ ही बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. राजस्थान में सीकर का फतेहपुर क्षेत्र सबसे ठंडे स्थान के रूप में दर्ज किया गया यहां न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार चुरू में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री