उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में बीते दिन से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य भर में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. आपको बता दें कि इन इलाकों में सालाना औसत बारिश लगभग पूरी हो चुकी है.
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले में सोमवार को भारी बारिश हुई, जबकि उत्तरी गुजरात के पाटन, मेहसाणा और बनासकांठा जिलों में भी भारी बारिश देखी गई.
राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में अब तक 870 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सालाना औसत का 99.27 प्रतिशत है.आईएमडी ने दिन में जारी अपने पूर्वानुमान में बुधवार को सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर काफी भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है.
Ganesh Chaturthi: सूरत में लगा अनोखा गणेश पंडाल, भगवान गणेश ने दी साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह