Delhi- NCR : दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, शाम 4 बजे से ही मौसम अचानक बदल गया. पहले अचानक तेज हवाएं चलीं, इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी देखने को मिल सकती है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को सुबह से तेज धूप थी और चिलचिलाती गर्मी में गाजियाबाद-नोएडा में लोगों ने वोट डाला. शाम में बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है