कोलकाता हाई कोर्ट (Kokata High Court) के जज ने सीबीआई (CBI) के खिलाफ नाराजगी जताते हुए पीएम मोदी से उनकी शिकायत करने की बात कही है. दरअसल, पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला (West Bengal Teacher Recruitment Scam) मामले में जांच की 'धीमी' रफ्तार से हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है. सुनवाई के दौरान जज ने CBI को सात दिन के अंदर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया. इस के साथ ही शिक्षक भर्ती घोटाले में धीमी जांच के लिए सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पीएम मोदी से उनकी शिकायत कर देंगे.
दस महीनों से क्या कर रही है CBI?
जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि सीबीआई पिछले दस महीनों से क्या कर रही है? पूरा राज्य उनकी जांच की प्रतीक्षा कर रहा है." अदालत ने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसी नेइस तरह का उदासीन रुख अपनाया है. मुझे लगता है कि मुझे सीबीआई के बजाय इंग्लैंड के एमआई 5 में विश्वास रखना होगा." बता दें कि 31 जनवरी को उच्च न्यायालय ने घोटालेकी जांच कर रही सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी) को भंग कर दिया था.