DUSU Election Voting: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों के लिए शुक्रवार को वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें दिल्ली विश्वविद्यालय में 3 साल बाद डूसू के चुनाव हो रहे हैं. चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कड़े इंतजाम किये हैं. छात्र संघ चुनाव में इस बार NSUI और ABVP के बीच कांटे की टक्कर है. गौरतलब है डूसू इलेक्शन में वोटिंग के लिए कुल 52 सेंटर बनाये गए हैं जहां 17 हजार स्टूडेंट्स वोट डालेंगे. बता दें इसके लिए 173 EVM मशीनों को लगाया गया है.डूसू की चार पोस्ट (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव) पर चुनाव के लिए कुल 24 प्रत्याशी आमने सामने हैं. शुक्रवार 22 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी मॉर्निंग कॉलेजों में सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक तो वहीं इवनिंग कॉलेजों में दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे.डूसू अध्यक्ष पोस्ट के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से तुषार डेढ़ा और कांग्रेस की नैशनल स्टूडेंट्स विंग ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से हितेश गुलिया मैदान में हैं. इस के साथ सीपीआई (एमएल) की ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा) से मिरांडा हाउस की स्टूडेंट आयशा अहमद और सीपीआई की स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आरिफ सिद्दीकी भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं.