Viral video: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao, UP) में धर्म के नाम पर एक घिनौनी ठगी का मामला सामने आया है. पैसों के लालच में 22 साल के युवक शुभम गोस्वामी (Shubham Goswami) को जिंदा भू-समाधि (living burial ground) दिलवा दी गई. शुभम ने नवरात्रि (navratri) के दिन 6 फुट गहरे गड्ढे में समाधि ली थी. हालांकि, समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत मिट्टी हटवाकर शुभम को गड्ढे से जीवित बाहर निकाला गया. वीडियो में आप देख सकते हैं पुलिस वहां मौजूद लोगों की मदद से मिट्टी को हटवा रही है.
हैरानी की बात यह है कि तीनों आरोपियों में एक पीड़ित शुभम का फूफा है. पुलिस इस मामले में युवक समेत 3 साधुओं को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. आस्था के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश का यह मामला यकीनन चौकाने वाला है.
यह भी पढ़ें: Mercedes collides with tractor: मर्सिडीज की टक्कर न झेल पाया ट्रैक्टर, देखें एक्सीडेंट का खौफनाक Video
The Lallantop की खबर के मुताबिक उन्नाव के ताजपुर गांव का एक युवक शुभम जो कर्मकांडो पर विश्वास रखता है, कुछ दिन पहले कुछ पुजारियों के संपर्क में आया था. इन पुजारियों ने उसे बरगलाया कि अगर वो समाधि ले लेगा तो उसे सिद्धि प्राप्त हो जाएगी. नवरात्रि से एक दिन पहले शुभम को जमीन में गड्ढा खोदकर बिठा दिया और ऊपर से मिट्टी डाल दी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बाइक पर स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, कटा इतने का चालान ?