यूपी (UP) के बाराबंकी (Barabanki) में एक दबंग नेता ने ट्रैफिक कांस्टेबल (Traffic Constable) के पैर पर कार चढ़ा दी. इतना ही नहीं कार चढ़ाने के बाद यह दबंग नेता उल्टे ट्रैफिक कांस्टेबल पर रौब झाड़ने लगा. वहां मौजूद एक शख्स ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड कर दिया.
इसे भी पढ़ें: CM Nitish Kumar: Bihar में सभी राजनीतिक दलों की आज बैठक, नीतीश के फैसले पर सबकी नजर
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में (Viral Vido) साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दबंग नेता कांस्टेबल को हड़काते हुए कह रहा है कि बदतमीजी से बात करोगे. हालांकि एक पुलिसकर्मी इस दबंग नेता को मौके से थोड़ा दूर ले जाता है. पूरा मामला रामनगर इलाके का बताया जा रहा है. सावन के आखिरी सोमवार के चलते लोधेश्वर महादेवा मंदिर (Lodheshwar Mahadeva Temple) पर भक्तों की भारी भीड़ थी.
ऐसे में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल फिरोज आलम की चौका घाट के पास मड़ना में ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान मड़ना गांव के रहने वाले हरिहर सिंह ब्लॉक प्रमुख लिखी कार से जा रहे थे. लेकिन हेड कांस्टेबल फिरोज आलम ने उन्हें रोक लिया. फिर क्या था नेताजी का पारा हाई हो गया और उन्होंने कांस्टेबल पर कार चढ़ा थी.
इसे भी पढ़ें: CM Yogi Bomb Threat: सीएम योगी को 3 दिन में बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप
घटना में कांस्टेबल फिरोज आलम के पैर में गंभीर चोट आई है. फिरोज आलम को पहले रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. कार चालक दबंग नेता पूर्व पुलिसकर्मी बताया जा रहा है. रामनगर पुलिस के मुताबिक अभी कांस्टेबल ने शख्स के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.