आपने अब तक ट्रेन में यात्रियों को सफर करते देखा होगा. लेकिन अगर आपको ट्रेन में सांड (Bull) सफर करता दिख जाए तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा. जाहिर है आप हैरान हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Congress protest: महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, दिल्ली की सड़कों पर काले कपड़ों में उतरे कांग्रेसी
दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक सांड 'लोकल ट्रेन' (Bull in Local Train) में सफर करता नजर आ रहा है. पूरा मामला बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को जमालपुर से साहिबगंज जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन (EMU Passenger Train) जैसे ही मिर्जाचौकी स्टेशन (Mirzachowki Station) पहुंची. कुछ शरारती तत्व ने स्टेशन पर घूम रहे एक सांड को ट्रेन में चढ़ा दिया. इतना ही नहीं लोगों ने सांड को बोगी में ही एक सीट से बांध दिया.
इसे भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: खतरे के मद्देनजर रेसलिंग का स्टेडियम खाली कराया गया, भारतीय रेसलर भी थे मौजूद
ट्रेन की होगी में सांड को देख सफर कर रहे लोग हैरान रह गए. बोगी में सांड को देखते ही हड़कंप मच गया. कुछ यात्री तो दूसरी बोगी में चले गए. वहीं अन्य ने इस वाक्ये को कैमरे में कैद कर इंटरनेट (Internet) पर वायरल कर दिया. हालांकि ट्रेन के अगले स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों ने लोगों के साथ मिलकर सांड को ट्रेन से उतारा. लेकिन अगर यहां सांड चढ़ाते या उतारते वक्त बिदक जाता और लोगों पर हमला कर देता तो कई लोग घायल भी हो सकते हैं.