Manipur Violence: मणिपुर में बुधवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गई. उपद्रवियों ने राजधानी इंफाल में दो घरों को निशाना बनाया. हमलावरों ने मैतेई इलाके में घुसकर रात को दो घरों में आग लगी दी. घटना इंफाल वेस्ट के कैथेलमांगबी के पत्सोई थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक सभी हमलावर हथियार से लैस थे.
पुलिस के मुताबिक, उपद्रवियों ने कई राउंड फायरिंग भी की और घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.
यहां भी क्लिक करें: Sikkim Flash Floods: सिक्किम में बाढ़ से तबाही! 14 लोगों की मौत, सेना के 22 जवान अभी भी लापता
पुलिस ने बताया कि- घटना के बाद इलाके में जमा हुई मैतेई महिलाओं की भीड़ को सुरक्षा बलों ने आगे बढ़ने से रोक दिया. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है और स्थिति नियंत्रण में है.
बता दें कि इससे पहले भी करीब दो हफ्ते पहले जुलाई से लापता दो मैतेई स्टूडेंट्स की डेड बॉडी की तस्वीरें सामने आने के बाद हिंसा भड़क गई थी. 27 सितंबर को राजधानी इंफाल समेत कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.