Namra Qadir: गुरुग्राम (gurugram) में रहने वाली यूट्यूबर (youtuber) नामरा कादिर को सोमवार देर रात हरियाणा पुलिस (haryana police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि नामरा ने एक व्यापारी को हनीट्रैप (honeytrap) में फंसाकर लाखों की ठगी की है. आपको बता दें कि नामरा कादिर के यूट्यूब चैनल पर करीब 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. फिलहाल पुलिस युवती से वसूली की रकम बरामद करने की कोशिश कर रही है.
इस मामले में बीते 24 नवंबर को सेक्टर-50 स्थित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ गई थी. दर्ज FIR में नामरा के पति समेत एक अन्य युवक का नाम शामिल है जिसके बाद से ही नामरा की तलाश जारी थी. पुलिस के मुताबिक नामरा ने पहले 21 वर्षीय कारोबारी युवक से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए बाद में उसे रेप के झूठे केस में फंसाकर 70 लाख रुपये वसूले. इसके बाद बिजनेसमैन की शिकायत पर पुलिस ने नामरा के खिलाफ एक्शन लिया.
Shraddha Murder Case: आफताब पर नया खुलासा, मर्डर के बाद देखा जॉनी डेप-एम्बर हर्ड केस का ट्रायल