Uttarkashi tunnel rescue: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर ऑगर मशीन ठीक से काम करे तो हम 2-2.5 दिनों में टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंच सकते हैं. उन्होने कहा कि "यहां के तकनीकी अधिकारियों के साथ बात हुई
यहां का पहाड़ कहीं सोफ्ट और कही हार्ड है. हम 6 विकल्पों पर काम कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार भारत सरकार एनएचआईडीसीएल काम चल रहा है. प्राइवेट सेक्टर में काम करनेवाले एक्सपर्ट को बुलाया गया"
गडकरी ने कहा कि "जो लोग फंसे हैं उन्हें मेडिसिन और फूड दे रहे हैं. पहले एक लाइन थी अब दूसरी लाइन कर के रखी है. आगे फूड और पानी में दिक्कत नहीं होगी उनकी जान बचाना हमारी प्राथमकिता है. कई तरह के काम यहां चल रहे हैं "
उन्होने कहा कि "एयरलिफ्ट करके भी मशीनें आ रही हैं. पानी की भी जरूरत की पूरी की गई है. अमेरिका में बनी ऑर्गन मशीन एक काम कर रही है. ये सॉफ्ट में अच्छा काम करती है. हमने सभी प्रयास कर रहे हैं . जल्द से जल्द बाहर निकालना "
Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी में मजदूरों के बचाने के लिए लगीं 8 एजेंसियां, मंदिर में हुई पूजा