Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा टनल में राहत एवं बचाव के लिए भारी बरमा ड्रिलिंग मशीनें पहुंच गयी हैं. इस बीच पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.
उनका कहना है कि "बहुत उन्नत तकनीक वाली मशीन आई हुई है. हमें उम्मीद है कि हम सभी को जल्द रेस्क्यू कर लेंगे। सड़क के रास्ते ग्रीन कॉरिडोर बनाकर (फंसे मजदूरों को निकालकर) लेकर जाएंगे"
इस बीच नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की भी रेस्क्यू में मदद ली जा रही है. भारतीय रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की उसे रेस्क्यू कंपनी से संपर्क किया है, जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाला था.