Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग के 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू टीम को 17वें दिन मजदूरों को निकालने में सफलता मिली है.
मजदूरों के मेडिकल चेकअप के लिए पहले ही एनडीआरएफ की टीम सुंरग में चली गई थी. हर एक मजदूर के लिए बेड अंदर भेजा गया था ताकि उन्हें सुरक्षित बाहर लाया जा सके. फोल्डिंग बेड के साथ तकिए और गद्दे भी पहुंचाए गये.
मजदूरों को रेस्क्यू करने के बाद उन्हें तुरंत चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया गया है. जहां बेड पहले से तैयार है. एम्बुलेंस और बाकी जरुरत के सामान भी सुंरग के पास पहले ही लाई गई थी.
मजदूरों के परिजनों को रेस्क्यू टीम ने पहले ही तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग लेकर आने को कहा था ताकि बाहर आने पर किसी तरह की दिक्कत न हो. इससे पहले सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर हालात की जानकारी दी थी
Uttarkashi Tunnel Collapse: सिल्क्यारा सुरंग से बस कुछ देर में निकलनेवाले हैं मजदूर, परिजन तैयार