Uttarakhand Rain: उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जिले के पास जुम्मागाड़ नदी (Jummagad River) में अचनाक आयी बाढ़ के चलते नदी पर बना पुल बह गया (bridge swept). चमोली जिला प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि बाढ़ के चलते भारत और तिब्बत (India and Tibet closed) को जोड़ने वाली जोशीमठ-मलारी सड़क (Joshimath-Malari road) बंद हो गई है. जिससे करीब दर्जन गावों से संपर्क टूट गया है.
इसके साथ ही सड़क मार्ग से सीमांत चौकियों तक होने वाली आपूर्ति भी ठप हो गई है, अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ का पानी इतना ज्यादा था कि वह देर तक नदी से कई मीटर ऊपर स्थित जोशीमठ-मलारी सड़क पर से बहता रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव कितना तेज है.
चमोली जिला प्रशासन ने बताया कि अचानक बाढ़ में पुल के बहने के कारण जुम्मा गांव से आगे कागा, गरपक, द्रोणागिरी, जेलम, कोसा, मलारी, महरगांव, कैलाशपुर, प्रकिया, बम्पा, गमशाली और नीती गांव का मोटर संपर्क टूट गया .