Uttar Pradesh: मुज़फ़्फ़रनगर (Muzaffarnagar) जानसठ थाना क्षेत्र में दो मंजिला मकान गिर गया है. इस दौरान फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग बचाव अभियान में जुटे हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अब तक कुल 19 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाया गया है. यह घटना रविवार शाम की है.
सीएम योगी के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और राहत-बचाव कार्य जारी है. इसके लिए मौके पर करीब 15 से 16 जेसीबी बुलाई गई है. ये सभी मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही है.