Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बीती सोमवार रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक घर में घुसकर डॉक्टर के बेटे और बेटी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे दोनों बूरी तरह से झुलस गए हैं. वारदात के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर उनके परिजान जागे, हालांकि तब तक देर हो चुकी थी और हमलावर मौके से फरार हो गए.
वारदात में दोनों बच्चे करीब 10 फीसदी तक झुलसे
इस दौरान यहां अफरातफरी का माहौल बन गया और आननफानन में दोनों बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वारदात में दोनों बच्चे करीब 10 फीसदी तक झुलस गए हैं.
बता दें कि दोनों के चेहरों पर तेजाब फेंका गया था. उधर, मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं, पीड़ितों के बयान के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.