UP VDO Exam 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही VDO री परीक्षा 2018 में नकल का मामला सामने आया है. नकल करने वालों की ऐसी तस्वीरें सामने आई.. जिन्हें देख आपके होश उड़ जाएंगे. मंगलवार को यूपी एसटीएफ ने UPSSSC परीक्षा में सेंध लगाने वाले दो सॉल्वर गैंग के 14 लोगों को बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, गोंडा से गिरफ्तार किया है. ये गैंग माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग बड़े की शातिर तरीके से नकल कर रहा था. यूपी एटीएस ने जब एक परीक्षार्थी का कान में चेक किया तो उसमें से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई. फिलहाल पूरे प्रदेश में अबतक करीब 99 सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि साल 2018 में गलत पेपर बांटने और सॉल्वर गैंग की सेंधमारी के चलते रद्द हुई ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा 5 साल बाद उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के 737 सेंटर पर आयोजित की गई. लेकिन 26 जून को ग्राम पंचायत अधिकारी ,ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के लिए हो रही इस लिखित परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग पकड़े गए.. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ और बरेली से दो अलग-अलग गैंग दबोचे..ये गैंग माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर बड़े शातिर तरीके से नकल करा रहा था. यह डिवाइस इतनी छोटी थी कि इसे कान के भीतर सेट कर दिया गया था. उपर से दिखाई न देने की वजह से अभ्यर्थी आसानी से परीक्षा केंद्र के प्रवेश कर गया.