यूपी चुनाव (UP) में आवारा पशुओं (stray animals) के मुद्दे पर बैकफुट पर आई योगी सरकार (Yogi adityanath) अब फ्रंटफुट पर आ गई है. इसके लिए जो योजना बनी है उसमें कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ मॉडल (Chhattisgarh) से भी आइडिया लिया गया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक योगी सरकार जो योजना पेश करने वाली है उसमें किसानों से गोबर खरीदना और आवारा जानवरों को शेल्टर मुहैया करना भी शामिल है.
ये भी देखें । Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस को VHP की चेतावनी, हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई तो...
अहम ये है कि इस योजना के तहत हर ज़िला मैजिस्ट्रेट को लक्ष्य दिया गया है कि वो 15 अप्रैल से हर दिन कम से कम 10 आवारा गायों को शेल्टर में पहुंचाएं. सरकार की योजना 100 दिनों के अंदर 50,000 आवारा जानवरों के लिए शेल्टर बनाने की है. पूरे राज्य में गऊ अभयारणय और 50 मेगा गऊ शेल्टर्स बनाया जाना है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
इसके अलावा प्रदेश सरकार बायोगैस प्लांट (Biogas Plant) स्थापित करेगी जिसकी मदद से गाय के गोबर का इस्तेमाल CNG बनाने के लिए किया जाएगा. सरकार किसानों से गोबर खरीदेगी और ये सब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत होगा.