कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता... ये गाना तो आपने सुना ही होगा लेकिन यूपी (UP) के गोंडा (Gonda) जिले में 75 साल के बुजुर्ग दंपत्ति का इश्क (love story) थाने में मुकम्मल हुआ. दरअसल, बुजुर्ग दंपत्ति आपसी विवाद (dispute) के चलते एक-दूसरे से तीन साल से अलग रह रहे थे.
ये भी पढ़ें । School Teacher Arrested With 'Katta': मास्टरनी ने क्यों जींस में छिपा रखा था तमंचा?
यहां तक की बुजुर्ग शिवनाथ ने अपनी पत्नी जानकी को संपत्ति से भी बेदखल कर दिया था. जिसके बाद पत्नी ने थाने में मामले की शिकायत की. तब थाना प्रभारी संतोष मिश्रा ने इस दंपत्ति में सुलह कराने का फैसला किया. फिर क्या था काउंसलिंग हुई और ढलती उम्र में दोबारा से इश्क़ की चाशनी चढ़ गई.
देश-दुनिया की LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
समझौते के बाद पति-पत्नी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने प्यार का सरेआम ऐलान भी कर दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स पुलिसकर्मियों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.