Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 5 सदस्य की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस खबर के सामने आने के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार के सभी पांच सदस्य सुबह बेहोशी की हालत में पाए गए. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले के रहने वाले माजिद अंसारी का परिवार कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में किराए के मकान में रहता था.
सभी लोग बेहोशी की हालत में पाए गए
बताया जा रहा है कि माजिद सैलून की दुकान चलाता था. बुधवार सुबह सभी लोग बेहोशी की हालत में पाए गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया.