UP News: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों (UP roadways) में सफर करने वालों को बड़ा झटका लगा है. बसों के किराये (bus fares) में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. अब बस यात्रियों (passenger) को प्रति किलोमीटर के लिए एक रुपया 30 पैसा किराया देना होगा. यानी अब 100 किमी के सफर के लिए 25 रुपए ज्यादा देने होंगे. इससे रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा.
UPSRTC ने किराये में बढ़ोतरी की वजह डीजल का महंगा होना और ऑटो पार्ट्स रेट में बढ़ोतरी बताया है. बता दें इससे पहले साल 2020 में बस के किराये बढ़ाए गए थे, जब डीजल सस्ता था और अब जब डीजल 90 रुपए के करीब है.
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ सकता है महंगाई भत्ता