शुक्रवार को जुमे की नमाज (Juma Naman) के बाद यूपी के प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कई शहरों में हुई पत्थरबाजी और आगजनी पर योगी सरकार (YOGI Government) सख्त हो गई है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन प्लान किया है. यूपी की योगी सरकार प्रदर्शनकारियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी. इस बात की जानकारी ADG, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने दी है.
बता दें कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी में जमकर हिंसक प्रदर्शन हुए. हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया और सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
100 से ज्यादा गिरफ्तारी
प्रदेश में शांति भंग करने के आरोप में 100 से ज्यादा लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है. हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है. जो भी सरकारी और प्राइवेट संपत्ति को नुकसान हुआ है. उसकी दंगाइयों से वसूली की जाएगी. उनकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जाएगा.
Nupur Sharma Hate Speech: क्या पैगंबर मोहम्मद विवाद ने मुसलमानों को एकजुट होने का मौका दिया?