योगी की पुलिस इमरजेंसी हालात से निपटने में कितना सक्षम है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) में देखने को मिला, जहां बस्ती मंडल (Basti Zone) के डीआईजी आरके भारद्वाज (DIG RK Bhardwaj) थानों का औचक निरीक्षण करने निकले थे. इसी दौरान वो जिले के खलीलाबाद कोतवाली (Khalilabad Kotwali) पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के बंदूक (Gun) चलाने का हुनर देखने के लिए एक एसआई (SI) को बंदूक से फायर करने को कहा, लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये है कि उस SI को ये पता ही नहीं था कि बंदूक में कहां गोली डालनी है. ये देख वहां मौजूद हर पुलिसकर्मी हैरान रह गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से यूपी पुलिस की किरकिरी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: UP News: मऊ में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत
जानकारे के मुताबिक इस दौरान खलीलाबाद कोतवाली के तहत आने वाली चौकी के इंचार्ज को टीयर गन ऑपरेट करने में नाकामयाब रहे. इसके अलावा यूपी पुलिस की भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि आम तौर पर भर्ती होने पर किसी भी सिपाही को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन यहां तो एक एसआई स्तर के एसआई को ये भी पता नहीं है कि बंदूक में गोली कहां से डाली जाती है.