उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. जहां रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप में जा घुसी. वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि रोडवेज की बस डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप ( Petrol pump) की तरफ मुड़ रही होती है तभी बस का ड्राइवर नियंत्रण खो देता है और बस सीधे जाकर पेट्रोल पंप पर खड़ी पिकअप को टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पास में बनी पेट्रोल पंप की मशीन के भी परखच्चे उड़ गए.
इसे भी देखें : Bundelkhand Expressway: बारिश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे धंसा, 5 दिन पहले PM ने किया था उद्धाटन
टक्कर से मच गई चीख-पुकार
जोरदार टक्कर ने दूसरी ओर खड़ी एक अन्य कार को भी अपनी चपेट में लिया. हादसे के वक्त पेट्रोल पंप पर चीख-पुकार मच गई. हालांकि गनीमत रही कि पेट्रोल पंप के कर्मियों ने मौके पर समझदारी से सबकी जान बचा ली.
देश-दुनिया की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें: