उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Rae Bareli) के प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर (Primary School Khalilpur) में बच्चों को बैठाने को लेकर हुए विवाद में दो महिला शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट (Fight between two female teacher) हुई. गुस्से से लाल एक शिक्षका ने दूसरी को न सिर्फ थप्पड़ जड़ दिए, बल्कि अंगूठा भी काट लिया. हालांकि प्रधानाध्यापक ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : World Population: मंगलवार को फिलिपींस में किस बच्ची ने लिया जन्म?...और दुनिया की आबादी हो गई 8 अरब
दरअसल, बीते मंगलवार को स्कूल के बरामदे में कुछ बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. इसी बीच सहायक शिक्षक अनीता और पूजा के बीच बच्चों को बैठाने की बात को लेकर ही कहासुनी हो गई. पहले कुछ देर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई. इसी बीच अनीता, पूजा के पास गईं और उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिए और उनके हाथ के अंगूठे को काट लिया. शोरगुल सुनकर प्रधाानाध्यापक वहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया.
ये भी पढ़ें : Gujarat Election: 'ना अगवा हुआ और ना दबाव में नामांकन वापस लिया' AAP कैंडिडेट का अपनी ही पार्टी पर हमला
इसके बाद पीड़ित सहायक शिक्षक पूजा वर्मा ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही कोतवाली में तहरीर भी दी. पूजा वर्मा की तहरीर पर दूसरी शिक्षिका अनीता के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है. उधर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी.