उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा (Mathura) के यमुना एक्सप्रेस (Yamuna expressway) की सर्विस रोड पर एक युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई. युवती का शव लाल रंग के एक ट्राली बैग में प्लास्टिक में पैक किया गया था. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण विनेश ने बताया कि दोपहर में यह सूचना मिली कि राया क्षेत्र के कृषि अनुसंधान केंद्र के समीप यमुना एक्सप्रेसवे से सटे सर्विस रोड पर लाल रंग के ट्रॉली बैग पड़ा है. बैग को खोलने पर उसमें प्लास्टिक में पैक किया हुआ युवती का एक शव पाया गया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि गोली मारकर हत्या करने के बाद उसका शव यहां लाकर डाला गया है. युवती की उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है.
उन्होंने कहा कि न पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूटकेस में लाल-सफेद एवं बैगनी रंग की साड़ी भी मिली है. आशंका है कि युवती की हत्या के बाद उसका शव यहां लाकर फेंका गया है. क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Elction: चुनाव से पहले BJP ने जारी किया आप नेता का स्टिंग वीडियो, AAP नेता ने दिया जवाब