UP News: देश में बढ़ते रेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ. एसटी हसन (Dr. ST Hasan) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रेप की घटनाओं के लिए पोर्न साइटों (porn sites) को जिम्मेदार बताया है. शनिवार (30 सितंबर) को सांसद हसन ने कहा कि पोर्न साइटों को सख्ती से बंद कर देना चाहिए.
इसके अलावा सांसद हसन ने देश में रेप केस (rape case) की घटनाओं को रोकने के लिए शरीयत कानून (Sharia law) को लागू करने की मांग भी की. अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में इस्लामी कानून के हिसाब से सजा देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के काफिले को गुजारने के लिए 1 घंटे तक रोकी गई एंबुलेंस, सियासत गरम
सांसद हसन ने शरीयत कानून की पैरवी करते हुए कहा कि सऊदी अरब पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल है. वहां पर हत्या क्यों नहीं होती, रेप क्यों नहीं होते क्योंकि वहां शरीयत कानून है. भारत में लागू कानून के बारे में उन्होंने कहा कि भारत में लोग कानून का मिसयूज करते हैं. कानून लचीला नहीं बल्कि सख्त होना चाहिए.
सांसद हसन ने कहा कि देश में धारा 376 का मिसयूज हो रहा है. एक दूसरे को फंसाने के लिए अपनी बहन बेटियों से झुठे आरोप लगवाकर इस धारा का मिसयूज हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने भारत में शरीयत कानून को लेकर कहा कि अगर मैं शरीयत कानून की मांग करुंगा तो इस्लामी फोबिया लोगों को इससे दिक्कत होगी.