UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Murder in Ballia) के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में मंगलवार को पिता और दो पुत्रों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. दोनों बेटों विक्रम सिंह व संदीप सिंह (Vikram and Sandeep Singh) का शव गांव से दूर कुएं में तथा पिता उमाशंकर सिंह (Uma Shankar Singh) का शव घर के एक कमरे में खून से लथपथ मिला.
पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अबतक इसके कोई सुराग मिले नहीं हैं. फोरेंसिंक टीम भी मामले में साक्ष्य जुटा रही है. हत्या क्यों और किसने की फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद (land dispute) है.
यह भी पढ़ें: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या... अनुभवहीन सरकार की वजह से या कुछ और है वजह?
खबर है कि शौच के लिए निकले लोग रास्ते में खून के धब्बे देख गांव के बाहर स्थित कुंए पर पहुंचे, जहां खून के धब्बे पड़े हुए थे. पुलिस ने सीमेंट की पटिया से ढके कुएं को खुलवाया तो अंदर लाश पड़ी थी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे.