Uttar Pradesh news: बरेली (bareilly) आसपास में आपकी जमीन है तो आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है. क्योंकि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बरेली के चारों ओर रिंग रोड बनाने का फैसला किया है.
इसके लिए 32 गांवों की पहचान की गई है, जहां से 185 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.
किसानों के लिए फायदे की बात यह है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया (land acquisition process) में सर्किल रेट (circle rate) से चार गुना ज्यादा कीमत पर पैसे दिए जाएंगे.
इसके बाद धंतिया से चौबारी मुस्तकिल तक 19.2 किमी लंबा दूसरा बाईपास बनाने का काम शुरू होगा. एनएचएआई (national highway authority of india) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी पाठक ने बताया कि इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है.
इंजीनियर्स की टीम इस पर काम कर रही है. भूमि अधिग्रहण की मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया को रफ्तार मिलेगी.
1650 करोड़ की लागत से तैयार होगा रिंग रोड
रिंग रोड के निर्माण पर 32 गांवों की 185 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव एनएचएआई की भूमि अधिग्रहण कमेटी के पास दिल्ली भेज दिया गया है. मंजूरी के बाद किसानों को सर्किल रेट से चार गुना कीमत देकर जमीन का बैनामा एनएचएआई अपने नाम कराएगा.
धंतिया से चौबारी मुस्तकिल तक बनेगा रिंग रोड
चौबारी मुस्तकिल से रजऊ परसपुर तक 13 किमी लंबा बाईपास बनना है. धंतिया से चौबारी मुस्तकिल तक 19.2 किमी लंबा दूसरा बाईपास बनेगा.
इसके लिए जमीन का अधिग्रहण जरूरी है. रिंग रोड बनने से शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा.
यातायात को रफ्तार मिलेगी. एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर (project director) बीपी पाठक ने बताया कि डीपीआर तैयार किया जा रहा है.
अभियंताओं की टीम इस पर काम कर रही है. भूमि अधिग्रहण की मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया को रफ्तार मिलेगी.
इन गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण
धंतिया, परसाखेड़ा, रसूला चौधरी, बालकोठा, बादशाहनगर, सारनिया, रहपुरा जागीर, महेशपुरा अटरिया, रोहता मुस्तकिल, रोहता अहतमली, साहसिया हुसैनपुर अहतमली, साहसिया हुसैनपुर मुस्तकिल, सरायतल्फी मुस्तकिल, सरायतल्फी अहतमली, महगवां, बिरिया नरेंद्रपुर, इटावा सुखदेवपुर, बहतीदह जागीर, रौंधी मुस्तकिल, महेशपुर ठकुरान, बुखारा, चौबारी मुस्तकिल, बरीनगला, उमरसिया, लखौरा, दुबारी, पालपुर कमालपुर, धौरपुर ठकुरान, परतासपुर, सैदपुर लश्करीगंज, सुंदरपुर, रजऊ परसपुर.