UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मशहूर बालाजी मंदिर (Famous Balaji Temple of Muzaffarnagar) की मैनेजमेंट कमेटी ने एक बेहद अजीब फरमान जारी किया है. कमेटी ने मंदिर परिसर में कटी-फटी जींस, मिनी स्कर्ट और हाफ पैंट (Torn jeans, mini skirt and half pants) पहनने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी. समिति ने सभी श्रद्धालुओं से उचित वस्त्रों में मंदिर आने की अपील की है, इसके लिए मंदिर के सामने एक नोटिस भी लगाया गया है.
बालाजी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर तायल (Temple Committee President Shankar Tayal) ने कहा कि हमें शिकायतें मिली हैं कि भक्त मंदिर में ऐसे कपड़ों में आ रहे हैं जो एक धार्मिक स्थान की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं और इसलिए हमने लोगों से यह अपील करने का फैसला किया है.