लखनऊ में गुरुवार देर रात मजदूरों के मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में एक पुरुष और एक छोटी बच्ची शामिल है. घायलों में 6 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
ADCP लखनऊ ने बताया कि रात 11:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि यहां मल्टी लेवल पार्किंग बन रही थी, जिस दौरान यहां बनी कुछ अस्थायी झोपड़ियां गिर गईं. हादसे के बाद अबतक 7 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका और उनका इलाज जारी है. SDRF टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. मलबे में कई और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है.
फिलहाल इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस जांच में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि विस्फोट जैसी आवाज दूर तक सुनी गई. मौके पर अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आला अधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है.
Manipur: तनाव के बीच इंफाल में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, राज्य सरकार से की इंसाफ की मांग