उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के नौतनवां कस्बे में एक बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पर एक लड़का अपनी मां का बाल खींच रहा है और उसे घसीटते हुए सड़क पर गिराकर लात घूसों से मार रहा है. वीडियो वायरल के बाद पुलिस हरकत में आई, फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक मां का कसूर बस इतना था कि उसने बेटे से पैसों का हिसाब मांग लिया था. इसी बात पर आरोपी बेटा गुस्सा हो गया और बेरहमी से अपनी मां को पीट दिया. मामला 23 नवंबर का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, महिला कमला देवी ने अपना खेत बंटाई पर दे रखा है. फसल तैयार होने पर बंटाईदार उसके हिस्से का पैसे देने घर आया, लेकिन वह नहीं मिली. इस पर उसने कमला देवी के बेटे को यह कहकर पैसे दे दिए कि मां के आने पर रुपए उन्हें दे देना. पीड़ित मां का आरोप है कि जब उसे जानकारी हुई कि खेत का बंटाईदार पैसा उनके बेटे को दे गया है, तो वह मांगने लगीं. इस बात से बेटा नाराज हो गया और मारपीट करने लगा. मारपीट का पूरा वीडियो पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें: ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक और उड़ान, भूटान की एक उपग्रह समेत एक साथ 9 उपग्रह किए लॉन्च