UP Viral News: सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक महिला टीचर स्कूल के एक बच्चे को दूसरे बच्चे से पिटाई करवाते हुए दिख रही हैं.
इस दौरान टीचर बच्चे के समुदाय से जुड़ी आपत्तिजनक बाते भी कह रही हैं. हालांकि वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है.
मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वायरल वीडियो जिला के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बारपुर गांव का है. यहां एक स्थानीय महिला अपने घर के परिसर में स्कूल चलाती है.
पुलिस आधिकारी ने कहा कि प्राथम दृष्टि में वीडियो आपत्तिजन है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.