UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले (Deoria) में एक पिता को अपनी ही बेटी की गला घोट कर हत्या (murder of daughter) करने और शव बोरे में बंद कर नदी में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल नौशाद की 20 साल की बेटी काजल कुछ दिनों पहले घर से लापता हो गई थी. 2 अप्रैल को उसका शव नदी से बरामद किया गया था. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि काजल का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस खबर के बाद गुस्साए पिता ने बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी और शव को एक बोरी में रखकर छोटी गंडक नदी में फेंक दिया.
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के गर्भवती (pregnant) होने की जानकारी मिली है और आरोपी पिता ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है.