उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कथित रूप से दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ‘तीन तलाक’ दिए जाने का मामला सामने आया है. साथ ही महिला को उसकी सात महीने की बच्ची के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पति ने लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने इस मामले में रविवार को 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. महिला का आरोप है कि 22 फरवरी को उसके पति जावेद शेख ने उसे फोन पर ‘तीन तलाक’ दे दी है.
अनमता बेगम का कहना है कि उसके परिवार के लोगों ने दहेज में तीन तोला सोना, तीन लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल दी थी. इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे और उसे अक्सर परेशान करने के साथ-साथ मारते पीटते भी थे.