Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे. ताजा मामला कानपुर के विकास भवन के समाज कल्याण विभाग का है. यहां के एक कर्मचारी ने सरकारी फाइले कबाड़ में बेच दी. वो भी सिर्फ इसलिए की कर्मचारी को शराब पीने के पैसे चाहिए थे.
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब विभाग के एक कर्मचारी ने मोहन नाम के सफाईकर्मी को एक बोरे में फाइलों को भरते हुए देखा. शक होने पर जब बोरे की तलाशी ली गई तो मामला का खुलासा हुआ. कर्मचारी से पूछताछ के बाद पता चला कि वह उन सरकारी फाइलों को शराब पीने के लिए कबाड़ में बेचने जा रहा था. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद सीडीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
जिसके बाद विभाग के अधिकारी सफाई कर्मी को कबाड़ की दुकान पर लेकर गए जहां पर उसने पहले भी फाइलें बेची थी. जहां से विभाग की कई फाइलें और उनके बंडल मिले, जिन्हें वापस विभाग में लाया गया.