UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) के गल्लामंडी क्षेत्र में एक दुकान में आग (Fire) लगी. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां (fire engines) मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि हरदोई की गल्ला मंडी समिति में एक धान खरीदने वाले व्यापारी की दुकान में ये आग लगी. फर्म में रखें धान खरीदने के लिए 20 लाख से अधिक के खाली बोरे का बंडल जलकर राख हो गया. आग पड़ोस में गोदाम तक जा पहुंची, हालांकि उसे बचा लिया गया. घटना में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ें: Bareilly Accident: बरेली-नैनीताल हाइवे पर हादसा, डंपर से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 8 लोग जिंदा जले
फायर ऑफिसर महेश प्रताप ने बताया, "हमें करीब 3:15 पर आग की सूचना मिली, जिसके बाद हमारी 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग ज्यादा थी इसलिए 2 और गाड़ी मंगाई गई. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और 1 घंटे में आग बुझा दी जाएगी...आग लगने से 30-40 लाख तक का नुकसान हुआ है."