करप्शन (corruption) पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने भ्रष्टाचार में लिप्त एक अफसर को सर्किल ऑफिसर से हवलदार के पद पर डिमोट (Demote) कर दिया है. दरअसल, 2021 में अफसर विद्या किशोर शर्मा पर रामपुर (Rampur) में पोस्टिंग के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो रिश्वत ले रहे थे.
UP News: 'कानून के रक्षक' को रक्षा की जरूरत! बदमाशों ने सरेआम की हवलदार की पिटाई
आरोपों की जांच हुई तो विद्या किशोर शर्मा (Vidya kishore sharma) को दोषी पाया गया. इस बाबत योगी के सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट कर भी जानकारी दी गई. एक पोस्ट के जरिए सीएम ऑफिस की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुशानसहीनता के आरोपी तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, जनपद रामपुर को मूल पद पर डिमोट करने का निर्णय लिया है.
UP News: कानपुर-झांसी हाईवे के जालौन टोल प्लाजा पर भिड़ी दो महिलाएं, चले जमकर लात-घूंसे
2021 में एक महिला ने स्वामी विवेकानंद अस्पताल के डायरेक्टर विनोद यादव और तत्कालीन इंस्पेक्टर रामवीर यादव पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए कहा था कि इस मामले पर पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई. इसी मामले में CO विद्या किशोर का एक वीडिया वायरल हुआ था जिसमें वो पांच लाख रुपये की घूस लेते हुए दिखाई दे रहा था.