UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को शाम को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. शुक्रवार को काशी में मॉरीशस (Mauritius) के प्रधानमंत्री के साथ उनकी बैठक है. लेकिन CM के वाराणसी पहुंचते ही अधिकारी चौकन्ने हो गए. काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री रिंग रोड फेस टू के काम में हो रही अनियमितता की जांच करने के लिए खुद मौके पर पहुंच गए. काशी में बन रहे रिंग रोड के इस औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद वे सर्किट हाउस में अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था (Development work, law and order) के बारे में बैठक की.
दरअसल मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ बैठक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे. उत्तर प्रदेश से व्यापार सहित अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur-Varanasi उड़ान सेवा का शुभारंभ, CM योगी बोले- UP में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई
वहीं गुरुवार शाम मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने भी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम परिसर का भ्रमण किया. मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज भारतीय मूल के बलिया जिले में रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे.