यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा (Mathura) पहुंचे. यहां दौरे के दूसरे दिन यानी बुधवार को सीएम योगी काफिले (convoy) की एक गाड़ी का पहिया गीली मिट्टी में धंस गया. फिर क्या था, अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद भी कार का पहिया गड्ढे से बाहर नहीं निकला, गनीमत ये रही कि उस वक्त कार में कोई भी मौजूद नहीं था.
ये भी पढ़ें : Azam Khan: आजम को SC ने दिया 1 दिन का मौका, सेशंस कोर्ट दोष पर रोक लगाता है तो नहीं होगा रामपुर में चुनाव
दरअसल बुधवार को सीएम योगी ने वेटरनरी कॉलेज (veterinary college) में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद सीएम ने इस्कॉन संस्था की ओर से बनवाए गए श्रीकृष्ण और उनके भाई बलराम के मंदिर का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने गौशाला का अवलोकन किया और फिर मंच की ओर बढ़े, लेकिन इसी दौरान सीएम के काफिले में शामिल एक कार का पहिया मिट्टी में धंस गया.
ये भी पढ़ें : भारत में जल्द आ सकता है Netflix ऐड सपोर्टेड प्लान; देखने होंगे इतने विज्ञापन
इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. पहले तो गाड़ी को निकालने के लिए मजदूर बुलाए गए, लेकिन वो असफल रहे और सीएम को दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा. बताया तो यहां तक जा रहा है कि गाड़ी को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा. हालांकि एसपी नेता आईपी सिंह (SP leader IP Singh) ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए तंज कसा है.